समर्थक / Followers

शनिवार, 12 दिसंबर 2009

द. कोरिया यात्रा से जुड़ी यादें

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित Executive Development Program for India Post Managers के तहत भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 और 2002 बैच के अधिकारियों को एक सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए 15-21 नवम्बर, 2009 तक दक्षिण कोरिया भेजा गया. वहाँ पर Knowledge Economy Officials Training Institute (KEOTI) ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की. हम लोग 15 नवम्बर की शाम KEOTI पहुंचे. जीरो से नीचे तापमान ....अगले दिन सुबह नींद खुली तो चारों तरफ बर्फ ही बर्फ थी। एक लम्बे समय बाद बर्फ देखना बड़ा सुकूनदायी लगा। कभी मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान बर्फ गिरना देखा था और अब....!! KEOTI के बाहर मित्रों के साथ। पार्श्व में KEOTI भवन दिख रहा है.


KEOTI के डायरेक्टर और प्रोफेसर्स के साथ क्लासेस लगी तो वोट ऑफ़ थैंक्स भी हुआ
कोरिया-पोस्ट के प्रेसिडेंट Namgung Min से भी मुलाकात हुई. उनके साथ एक ग्रुप फोटोग्राफ






























9 टिप्‍पणियां:

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

Beautifule Pictures....Nice post.

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

यादों को सहेजना हमेशा सुखद होता है.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

तो कोरिया पोस्ट के प्रेसिडेंट से भी आप लोग मिल आये....बहुत खूब.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

तो कोरिया पोस्ट के प्रेसिडेंट से भी आप लोग मिल आये....बहुत खूब.

डॉ टी एस दराल ने कहा…

वाह, खूबसूरत तस्वीरें।
हमने तो स्नोफाल होते हुए आज तक नही देखा।
बढ़िया लगी ये पोस्ट।

बेनामी ने कहा…

एक लम्बे समय बाद बर्फ देखना बड़ा सुकूनदायी लगा। ....चलिए इसी बहाने हमने भी बर्फ देख ली.

Shyama ने कहा…

बढ़िया है भाई, आप घूम आये..विदेश यात्रा का मौका वो भी सरकारी खर्च पर नसीब वालों को ही मिलता है.

Bhanwar Singh ने कहा…

Sundar tasvir.

S R Bharti ने कहा…

बेहतरीन जानकारी और सुन्दर चित्रों की अद्भुत दुनिया.